
जीएसटी से मिली छूट तो बाजार ने पकड़ी रफ्तार, मॉल,शॉप,शो रूम हर तरफ भीड़ ही भीड़, कारोबारी-खरीदार दोनों गदगद
25 सित. 2025
2 मिनट का लेख
0
3
0

रांची ( RANCHI) : पीएम मोदी की जीएसटी छूट के बाद देश के बाजारों में जबरदस्त रौनक दिख रहा है. नवरात्र के पहले दिन से ही हर ओर खरीदारों की भीड़ देख कारोबारियों के चेहरे खिल गए. दोपहिया, चार पहिया वाहन और सर्राफा बाजा, कपड़े की दुकान सहित हर तरह के उत्पादों की जमकर खरीदारी हो रही है. कारोबारियों के मुताबिक पहले ही नवरात्र पर 50 फीसदी से अधिक सुधार आ गया है.
पीएम मोदी ने जीएसटी में छूट की घोषणा पहले ही कर दी थी, इसलिए लोग पित ृ पक्ष में सामान की बुकिंग कराने लगे और नवरात्र में सामान की डिलिवरी लेने के लिए बाजार में उमड़ पड़े. नवरात्र पर व्यापारियों को जो उम्मीद थी नतीजे उससे भी ज्यादा खुशगवार दिखे. कारोबारी भी नवरात्र में अच्छी खरीदारी की उम्मीद कर रहे थे. ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए तो नवरात्र का पहला दिन वरदान साबित हुआ. कई दिन से बाजार शांत था, पर नवरात्र में सामान की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली. कारोबारियों को धनतेरस –दिवाली तक इससे भी ज्यादा उम्मीद है.

रांची के मॉलों में खरीददारी के लिए भारी भीड़
राजधानी रांची के हर मॉल में नवरात्र में खरीददारी के लिए हर दिन भारी उमड़ रही है. सुबह से देर रात तक मॉल में पैर रखने की जगह नह ीं बची है, वहीं राजधानी के अपर बाजार में भी कपड़े की खरीददारी के लिए जबरदस्त खरीददार पहुंच रहे हैं. रांची के मॉलों में लोगों को हर रेंज, हर डिजाइन का मनपसंद का रेडीमेड ड्रेस मिल रहा,जिससे लोगों का आकर्षण इस तरफ भी काफी बढ़ा है.
सोना-चांदी भाव बढ़े, फिर भी खरीददारी जोरों पर
नवरात्र में जहां कई सामान सस्ते हुए, वहीं सोना-चांदी के भाव बढ़ गए, इसके बावजूद सोना-चांदी के जेवरों की खरीददारी में की कमी नहीं दिखी. जिस तरह कपड़े और वाहनों की खरीददारी में भीड़ देखी गई, उसी तरह ज्वेलरों की दुकानों में भीड़ मौजूद थी.

फूल और फल हुए महंगे
नवरात्र में इस बार फल-फूल दोनों के दाम काफी बढ़ गए, इसके बावजूद लोग फल-फूल की खरीददारी में कटौती नहीं कर रहे. फ-फूल के दाम बढ़ने के मुख्य कारण बारिश बताया जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि भारी बारिश के कारण गेंदा, कमल सहित अन्य फूलों की फसल बर्बाद हो गई है. जावा फूल की खेती डूब गई. इस वजह से फूलों की कीमत में उछाल आई है. नवरात्र में व्रत रखने वाले फलाहार को महत्व देते हैं. लेकिन विगत 15-20 दिनों में फलों की कीमतों में भी 20-25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. विक्रेताओं का कहना है कि छठ पूजा तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.











