top of page

विधायक सुखराम उराँव के आवास में माँ दुर्गे की पूजा आरंभ

10 अक्टू. 2024

2 min read

0

128

0



चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के बनमालीपुर स्थित आवास में ​हर ​वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ की गयी। विधायक​ सुखराम उरांव​ के ज्येष्ठ पुत्र सन्नी उराँव एवं उनके पुत्रवधू ने उपवास रहकर पूजा में शामिल हुए।


विधायक के बेटे सन्नी उराँव और पुत्रवधू उषा उराँव ने रखा उपवास


ree

इससे पहले कलश स्थापित करने के लिए लोगों ने उपास रखा​ श्रद्धालुओं ने कलश उठाया और यात्रा में शामिल हुए। बाजा गाजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। विधायक​ सुखराम उरांव की पत्नी ​भी यात्रा में शामिल ​हुई। यात्रा जिस मार्ग से गुजरती, वहां आस्था के अनुसार पैर धुलाना और पूजा करने का काम होता रहा। बनमालीपुर स्थित नदी घाट से कलश लेकर विधायक आवास तक ले जाया गया जहां विधि विधान के साथ पूजा प्रारंभ की ​गयी।


विधायक सुखराम की है माँ दुर्गा के पूजन अनुष्ठान में गहरी आस्था

मालूम रहे कि विधायक सुखराम उरांव के आवास में​ वर्ष 2016 से प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा की जा रही है। ​इससे पहले विधायक​ सुखराम उरांव द्वारा न्यू बस स्टैंड पूजा पंडाल में​ माँ दुर्गा की पूजा कराई जाती थी।​ विधायक उरांव ने कहा कि मुझे दुर्गा देवी की शक्ति पर पूर्ण आस्था है। यही कारण है कि मैं प्रतिवर्ष पूरी श्रद्धा के साथ पूजा का आयोजन करता हूं। उन्होंने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के वासियों को दुर्गा पूजा की बधाइयां देते हुए अपील की कि ​प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करें और स्वयं, परिवार, समाज और राज्य हित में प्रार्थना करें। मौके पर विधायक सुखराम उरांव, लालू दास, लक्ष्मण बरहा, जयद्रथ बरहा, कन्नू दास, बलराम दास, मोहन दास, बबलू गागराई, अरविंद तिग्गा, वीरे गागराई, कालिया प्रमाणिक, लालचंद प्रमाणिक समेत काफी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद थे‌।

10 अक्टू. 2024

2 min read

0

128

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page