
दो साल की मासूम बेटी के साथ युवा दंपति की मौत, सुसाइड या हादसा ? क्या बोली पुलिस ? जानिए खबर में
अक्टू. 8
2 min read
0
248
0

न्यूज डेस्क
धनबाद ( DHANBAD) : झारखंड के धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र की सिजुआ 06/10 न्यू कॉलोनी में एक दंपति ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है. दैनिक मजदूरी करने वाले 25 वर्षीय राजा अंसारी, 20 वर्षीय उसकी पत्नी अमीना खातून और उसकी दो साल की बेटी मायरा का शव संदिग्ध अवस्था पाया गया है. यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि तीनों की मौत जहर खाने से हुई है या करंट लगने से. फिलहाल जोगता पुलिस ने घटनास्थल से तीनों का शव को बरामद कर धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.शव के पास ही एक बर्तन में संदिग्ध घोल बरामद किया है. उसे जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. तीनों शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा. एक साथ तीन लोगों की म ौत की दर्दनाक घटना की जैसे ही इलाके के लोगों को मिली सनसनी फैल गई.
पारिवारिक झगड़े के कारण अलग रहने लगा दंपति
जानकारी के मुताबिक मृतक दंपति कुछ दिन पहले ही तेतुलमुड़ी दाऊद नगर बस्ती से यहां किराए के मकान में रहने आया था. मृतक राजा के पिता जमाल अंसारी और माता रजिया खातून दाऊद नगर में रहते हैं. पिता पहले रिक्शा चलाते थे. राजा कुछ दिन पहले तक माता-पिता के साथ ही रहता था, लेकिन पारिवारिक तनाव के चलते पांच दिन पहले ही वह पत्नी और बेटी के साथ आरएन चौहान के मकान में किराए पर रहने लगा था. राजा की ससुराल बोकारो जिले में है.
लोगों के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 7:15 बजे राजा कतरास से मजदूरी कर घर लौटा था. कुछ देर बाद गली से गुजर रहे लोगों ने पति-पत्नी और बच्ची को जमीन पर पड़ा देखा.तत्काल जोगता पुलिस को सूचना दी गई. पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी. बच्ची को कतरास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मामले की जानकारी देते हुए जोगता के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि चिकित्सीय जांच के बाद ही होगी. कुछ लोगों का मानना है कि घर में लगे बिजली तार की चपेट में आने से राजा की पत्नी और बेटी आई,जिसे बचाने में राजा भी हिजली करंट की चपेट में आया और फिर तीनों की एक साथ मौत हो गई.











