top of page

युवा चेहरे उतरेंगे मैदान में, एनडीए के 70 पार 70 विधायकों के टिकट पर लटकी तलवार ! जानिए कौन-कौन हैं ये माननीय

19 सित. 2025

2 मिनट का लेख

0

82

0

 उपेंद्र गुप्ता

पटना ( PATNA) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरा लगभग सफल माना जा रहा है. इस दौरे में अमित शाह एनडीए के सीट शेयरिंग से लेकर अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की. पटना के एक होटल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू नेताओं के साथ उनकी लंबी बैठक हुई, जिसके बाद कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सकरात्मक बातचीत हुई, एनडीए के अन्य घटक दल खासकर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की ओर से मांगी जा रही विधानसभा सीटों को लेकर भी लंबी वार्ता चली. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में ही करीब करीब एनडीए के सीट शेयरिंग को लेकर सारी डील लगभग फाइनल हो गई है.

 युवा चेहरे को मैदान में उतारने की बनीं सहमति

 नीतीश कुमार पिछले 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. लेकिन इस बार उनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी फैक्टर काम कर रहा है. हालांकि नीतीश कुमार ने इस एंटी एम्कंबेंसी को काटने के लिए लगातार एक के बाद एक कई घोषणाएं कर रहे हैं. पीएम मोदी भी लगातार बिहार दौरे कर नीतीश के खिलाफ बन रहे माहौल को काटने की कोशिश में जुटे हैं. इन सब के बावजूद भाजपा-जदयू मैदान में इस बार नए चेहरे पर दांव खेलना चाहती है, ताकि मौजूदा विधायक के खिलाफ जनता में नाराजगी हो तो उसे भी खत्म किया जा सकें. इसी क्रम में भाजपा-जदयू के 70 पार वाले करीब 70 विधायकों के टिकट काटने की तैयारी चल रही है.

 

 

बिहार भाजपा में सबसे अधिक 70 पार के विधायक

 बिहार भाजपा में मौजूदा विधायकों में करीब दर्जन भर ऐसे विधायक हैं जो 70 साल की उम्र पार कर चुके हैं. पार्टी इस बार इनकी जगह नए चेहरे को मौका देना चाहती है. इनमें आठ बार के विधायक और मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सात बार के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, तथा पांच बार जीत चुके पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह जैसे नाम शामिल हैं. छपरा के डॉ. सीएन गुप्ता (78),आरा के अमरेंद्र प्रताप सिंह (78), रामनगर के भागीरथी देवी (75),कुम्हरार के अरुण कुमार सिन्हा (74),बड़हरा के राघवेंद्र प्रताप सिंह (73),राजनगर के रामप्रीत पासवान (72),जमुई के रामनारायण मंडल (72) ,पटना साहिब के नंदकिशोर यादव (72), वजीरगंज के वीरेंद्र सिंह (72),गया के डॉ. प्रेम कुमार (70), नरपतगंज के जयप्रकाश यादव (70), बगहा के श्रीराम सिंह (70) प्रमुख नाम हैं.

जदयू के भी कई विधायक 70 साल के

भाजपा की तरह जदयू के भी कई विधायकों की उम्र 70 साल या उससे अधिक है. उन पर भी टिकट काटने की तलवार लटक रही है. इनमें हरनौत के हरिनारायण सिंह (80),सुपौल के बिजेंद्र प्रसाद यादव (79),बेलदौर के पन्नालाल पटेल (77),निर्मली के अनिरुद्ध प्रसाद यादव (76),महिषी के गुंजेश्वर साह (76),आलमनगर के नरेंद्र नारायण यादव (74)हिलसा के कृष्णमुरारी शर्मा उर्फ प्रेम मुखिया (73) के नाम प्रमुख सूची में है.

टिकट कटने की संभावना को देखते हुए ये सभी सीनियर नेता अभी से ही जुगाड़ में लग गए हैं. इन बुजुर्ग नेताओं में कई तो ऐसे नेता हैं, जिनकी उम्र भले ही ज्यादा है, लेकिन उनका प्रभाव अपने क्षेत्र में आज भी कायम है. इन नेताओं को भाजपा-जदयू नेता कैसे मना पाएंगे, यह समय आने पर देखने वाली होगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

19 सित. 2025

2 मिनट का लेख

0

82

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page