top of page

चाईबासा सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और ट्रेनों की लेटलतीफी के खिलाफ युवा कांग्रेस छेड़ेगी वृहद जनांदोलन

अप्रै. 14

2 min read

0

26

0


ree

चाईबासा: रविवार को चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह-प्रभारी राकेश साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, प्रदेश सचिव सुरेश संवैया और जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय विशेष रूप से उपस्थित रहे।


बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिला कमेटी को आगामी 100 दिनों का विशेष टास्क सौंपा है। इस अवधि में जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक कमेटियों का विस्तार किया जाएगा और सभी पदाधिकारियों को विधानसभा एवं प्रखंड स्तर का दायित्व सौंपा जाएगा।


ट्रेन लेटलतीफी सहित प्रमुख जनमुद्दों पर निर्णायक लड़ाई का ऐलान